बिहार में जेल की दीवार फांदकर कैदी फरार

बिहारशरीफ : बिहार के नालंदा जिले में हिलसा जेल से एक कैदी बुधवार सुबह फरार हो गया. हिलसा जेल के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मुस्तफीक अहमद ने बताया कि दीवार फांदकर कैदी फरार हो गया. उसकी पहचान चीकू पासवान के तौर पर हुई. जिले के चंदेरी गांव के निवासी चीकू पासवान को इस्लामपुर थाना अंतर्गत कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2019 10:43 PM

बिहारशरीफ : बिहार के नालंदा जिले में हिलसा जेल से एक कैदी बुधवार सुबह फरार हो गया. हिलसा जेल के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मुस्तफीक अहमद ने बताया कि दीवार फांदकर कैदी फरार हो गया. उसकी पहचान चीकू पासवान के तौर पर हुई. जिले के चंदेरी गांव के निवासी चीकू पासवान को इस्लामपुर थाना अंतर्गत कुछ लोगों के साथ झगड़े के बाद एक नवंबर 2018 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

डीएसपी मुस्तफीक अहमद ने बताया कि कैदी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.