बाइक को फूंकने वाले मुखिया धराये

आवेदकों के साथ मारपीट का आरोप बिहारशरीफ : आवेदक की बाइक को फूंकने वाले रहुई थाना क्षेत्र के उत्तरनामा पंचायत के मुखिया अशोक कुमार को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. मुखिया की गिरफ्तारी उनके उत्तरनामा स्थित गांव से की गयी. गिरफ्तारी की पुष्टि रहुई थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने की है. थानाध्यक्ष ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 21, 2017 4:38 AM

आवेदकों के साथ मारपीट का आरोप

बिहारशरीफ : आवेदक की बाइक को फूंकने वाले रहुई थाना क्षेत्र के उत्तरनामा पंचायत के मुखिया अशोक कुमार को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. मुखिया की गिरफ्तारी उनके उत्तरनामा स्थित गांव से की गयी. गिरफ्तारी की पुष्टि रहुई थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि 11 नवंबर की उतरनामा पंचायत के मुखिया अशोक कुमार के आवास पर पंचायत के कुछ लोग सरकारी योजनाओं के एक कागज पर मुखिया का हस्ताक्षर लेने आये थे.
कागज को पढ़ने के बाद मुखिया ने आवेदक व उनके साथ आये लोगों से कहा कि इस संबंध में पूरी जानकारी लेने के बाद ही उनके द्वारा संबंधित कागजातों पर हस्ताक्षर किया जायेगा. इस बात पर वहां मौजूद आवेदक भड़क उठे. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर जुटे मुखिया के समर्थकों ने वहां मौजूद आवेदकों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी.
इस बीच किसी वांछित तत्व द्वारा मौके पर खड़ी आवेदक की एक बाइक को आग के हवाले कर दिया गया. आवेदकों का आरोप था कि मुखिया द्वारा स्वयं बाइक में आग लगायी गयी है. घटना के बाद इस संबंध में पीड़ित पक्ष द्वारा मुखिया को आरोपित बताते हुए उनके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. कांड दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपित मुखिया की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी टीम का गठन किया था. रेडिंग टीम लगातार मुखिया के ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. सोमवार को गुप्त सूचना के बाद मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित मुखिया पर एक सरकारी योजना पर गड़बड़ी से संबंधित भी शिकायत थाने में दर्ज है. इस मामले में जांच टीम निकट भविष्य में मुखिया को रिमांड पर लेकर योजना में बरती गयी अनियमितता के संबंध में गहन पूछताछ करेगी.

Next Article

Exit mobile version