Muzaffarpur Newsआप सरकारी अस्पताल में जाएं, इलाज की व्यवस्था मेरी जवाबदेही : डीएम
चमकी बुखार से बचाव को लेकर प्रखंड से लेकर मेडिकल काॅलेज के पीकू वार्ड तक व्यवस्था दुरुस्त है
दीपक-23मड़वन में चमकी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान में की अपील
डीएम बोले, प्रखंड से लेकर मेडिकल काॅलेज तक है व्यवस्था दुरुस्त वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरMuzaffarpur Newsआप सरकारी अस्पताल में इलाज कराने जाएं, डाॅक्टर व व्यवस्था देना मेरी जवाबदेही है. चमकी बुखार से बचाव को लेकर प्रखंड से लेकर मेडिकल काॅलेज के पीकू वार्ड तक व्यवस्था दुरुस्त है.यह बातें डीएम सुब्रत कुमार सेन ने मड़वन के पकड़ी पकोही स्थित कन्या मध्य विद्यालय में चमकी बुखार से बचाव हेतु जागरूकता अभियान के तहत आयोजित संध्या चौपाल में लोगों से कहीं.
एप बताता है डॉक्टरों की उपस्थिति
लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि दर्पण प्लस एप से सुनिश्चित रहता है कि जिले के सभी प्रखंडों में रात्रि में डाॅक्टर हैं. यह एप रात्रि में डॉक्टर की उपस्थिति सुनिश्चित करता है. उस ग्रुप में वह स्वयं जुड़े हैं और उसे देखते रहते हैं. इसलिए उन्होंने लोगों से कहा कि आप सरकारी अस्पताल में बेफिक्र होकर जाएं. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम ने दीप प्रज्वलित कर किया.मुख्य अतिथि के तौर पर डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम, विशिष्ट अतिथि एसडीओ पश्चिमी श्रेया श्री थीं.
ये रहे कार्यक्रम में माैजूद
समारोह की अध्यक्षता सीएस डॉ अजय कुमार व संचालन डीपीएम स्वास्थ्य रेहान अशरफ, धन्यवाद ज्ञापन जिला मलेरिया पदाधिकारी डाॅ सुधीर ने किया. मौके पर डीपीओ आइसीडीएस, बीडीओ, सीओ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ, पंचायत के मुखिया, समाजसेवी, प्रधानाध्यापक, हेल्थ ऐजुकेटर, बीपीएम, बीएचएम, बीसीएम, लेखापाल, भंडारपाल, लिपिक, बीएमएनइ, डीइओ, एएनएम, फैसीलिटेटर, आशा, सेविका, जीविका सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
