एइएस के पांच डेंजर जोन प्रखंडों में यलो अलर्ट

एइएस के पांच डेंजर जोन वाले प्रखंडों को यलो अलर्ट किया गया है. बच्चे कहीं बीमार न पड़ जाएं, इसके लिए निगरानी करने के निर्देश दिये गये हैं

By Kumar Dipu | June 11, 2025 6:26 PM

बच्चे बीमार न पड़ जाएं, इसकी निगरानी करने के निर्देश

मीनापुर, मुशहरी, बोचहां, मोतीपुर व कुढ़नी हैं डेंजर जोन

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

एइएस के पांच डेंजर जोन वाले प्रखंडों को यलो अलर्ट किया गया है. बच्चे कहीं बीमार न पड़ जाएं, इसके लिए निगरानी करने के निर्देश दिये गये हैं. उमस वाली गर्मी पड़ रही है. आशंका है कि एइएस के केस ऐसे में बढ़ सकते हैं.पीएचसी प्रभारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं.

मीनापुर, मुशहरी, बोचहां, मोतीपुर व कुढ़नी एइएस के लिहाज से डेंजर जोन वाले प्रखंड हैं. इसमें सर्वाधिक केस मिलते हैं. मीनापुर व बोचहां में अधिक केस मिलने के बाद यलो अलर्ट किया गया है. मीनापुर में छह व बोचहां में पांच बच्चे एइएस से पीड़ित मिले हैं. सीएस ने पीएचसी प्रभारियों को कहा है कि अपने-अपने क्षेत्र में जागरूकता फैलायें. बच्चों को चमकी बुखार आने पर पीएचसी लेकर जाने को कहा जाए.

26 बच्चे अब तक हो चुके हैं बीमार

डीएम ने पीएचसी प्रभारियों को बुखार वाले बच्चों की जांच कराने व एइएस से स्वस्थ हुए बच्चों का फॉलोअप करने की बात कही गयी है. 30 बच्चे एइएस से पीड़ित हुए हैं. इसमें 26 बच्चे जिले के हैं. बाकी चार बच्चे अन्य जिलों के रहनेवाले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है