श्याम मंदिर में भजनों से बाबा की आराधना, पूरी रात मुग्ध रहे भक्त

Worship of Baba with hymns in Shyam temple

By Vinay Kumar | October 3, 2025 9:11 PM

एकादशी के मौके पर भजन-कीर्तन का आयोजन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर एकादशी के मौके पर शुक्रवार को सूतापट्टी स्थित श्याम मंदिर में भजन कीर्त्तन का आयोजन किया गया. मुख्य यजमान गोपी कृष्ण नाथानी रहे. यहां बाबा श्याम का बहुत ही मनमोहक शृंगार किया गया. श्याम मंदिर परिवार के सदस्यों ने भजन कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना, गुरु वंदना के साथ की. कानपुर से आये गायक राम किशन पांडेय ने तुम पग पग पर समझाते, विपदा भारी आई है, धरती पे उतरो चांद, श्याम तेरी तस्वीर, श्याम आये हैं, श्याम आये हैं भजनों की प्रस्तुति कर भक्तों को मुग्ध कर दिया. पूरी रात भजनों का सिलसिला चलता रहा और भक्तगण श्याम रस में डूब कर भजनों का आनंद लेते रहे. भजनों में श्याम मंदिर परिवार के भाई सोहन अग्रवाल और वादन में दरभंगा से राजेश म्यूजिकल ग्रुप साथ दे रहे थे. मंगला आरती तक भजनों का कार्यक्रम चला. इस मौके पर सज्जन सुरेका, पप्पू सिंघानिया, चीकू नाथानी, महेश शर्मा, अशोक खेतान, संदीप कौशिक, अभिषेक नाथानी, पिंटू धानुका, राघव सर्राफ, देवांग पोद्दार, कन्हैया खंडेलिया, शैम्पी खेतान, रेणु धानुका, मधु बारोलिया, सीमा सर्राफ, गायत्री बंका, संगीता सर्राफ, ज्योति नाथानी, रेखा तुलस्यान, आयुष कुमार, गौतम कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है