धूमधाम से मनाया विश्व रेडक्रॉस दिवस
World Red Cross Day celebrated with great pomp
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस भवन मुजफ्फरपुर में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा के अध्यक्ष अमरनाथ पाण्डेय और रेड क्रॉस बिहार के उपाध्यक्ष सह जिला के सचिव उदय शंकर प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से रेड क्रॉस का ध्वज फहराया. प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम रेड क्रॉस के जन्मदाता व संस्थापक हेनरी डुनान्ट के जन्मदिन (08 मई 1828) के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. इस वर्ष का थीम “ऑन द साइड ऑफ ह्यूमनिटी ” (मानवता की ओर) है. इनके द्वारा बताया गया कि विश्व के प्रत्येक मानव को मानवतावादी होना चाहिए, जिसके आधार पर एक दूसरे के प्रति प्रेम, दया, अहिंसा व पीड़ित मानवता की सेवा का भाव रखना ही मानवता को जीवित रखने का मूल मंत्र है. सबों को “बसुधैव कुटुम्बकम ” का भाव रखते हुए पीड़ित मानवता की सेवा में तत्पर रहने से ही मानवता जीवित रह सकती है. हेनरी डुनान्ट अमर रहें और रेड क्रॉस जिन्दाबाद के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. मौके पर उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, कार्यकारिणी समिति के सदस्य डा रिजवान अहमद, डा केसी सिन्हा, जीतेन्द्र कुमार चौधरी, प्रशासक डा राधेश्याम पाण्डेय, प्रबंधक पुष्कर विद्यार्थी, अनिल कुमार व रेड क्रॉस के कर्मचारीगण के अलावें अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
