Muzaffarpur Newsमजदूरों को नहीं दे रहे वाजिब हक

ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर (एआइयूटीयूसी) के मोतीझील स्थित कार्यालय में शंभू शरण ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक की गयी.

By KUMAR GAURAV | April 25, 2025 7:39 PM

मोतीझील स्थित कार्यालय में एआइयूटीयूसी की हुई बैठक

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

केंद्रीय ट्रेड यूनियन के संयुक्त आह्वान पर मई दिवस को मर्यादापूर्वक मनाया जायेगा. इसके लिए ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर (एआइयूटीयूसी) के मोतीझील स्थित कार्यालय में शंभू शरण ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक की गयी. शहीद मजदूर नेताओं की कुर्बानी व संघर्ष के बल पर प्राप्त श्रम अधिकारों पर चर्चा की गयी. वहीं वर्तमान में पूंजीवादी व्यवस्था के कारण मजदूरों के श्रम अधिकारों में कटौती व मजदूर विरोधी चार लेबर कोड लागू करने की केंद्र सरकार के नीति निंदा की गयी.

पहली मई को निकालेंगे जुलूस

नेताओं ने कहा मजदूर विरोधी सरकारी नीतियों पर रोक लगा कर ही अपने शहीद मजदूर नेताओं के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं. मजदूर दिवस की सफलता के लिए एआइयूटीयूसी के राज्य अध्यक्ष नरेश राम, एटक के शंभू शरण ठाकुर, चंदेश्वर चौधरी, एआइसीटीयू के प्रमोद झा, चंद्र मोहन प्रसाद, सीसीटीयू के हबीब अंसारी, एफ्टयू के रूदल राम, एफ्टयू (न्यू) सीटू के संदेश्वर साहनी सहित बैंक कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों ने संयुक्त मधुर दिवस बनाने तथा 30 अप्रैल को संघ भवन जुटकर मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया. पहली मई को सरकारी व गैर सरकारी सेक्टर के कर्मचारी-मजदूर 11 बजे संघ भवन से जुलूस निकालेंगे. यह जानकारी एआइयूटीयूसी के रामसेवक पासवान ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है