महिलाओं ने की ईशर गणगौर पूजा, अखंड सुहाग की कामना
महिलाओं ने की ईशर गणगौर पूजा, अखंड सुहाग की कामना
By Prabhat Khabar News Desk |
April 11, 2024 9:53 PM
मुजफ्फरपर.
अखंड सुहाग के लिए होली के 16 दिनों के बाद तक ईशर गणगौर पूजा करने के बाद महिलाओं ने गुरुवार को ईशर गणगौर की मूर्तियों को सिकंदरपुर सीढ़ी घाट पर विसर्जित किया. मारवाड़ी युवा मंच भी अन्नपूर्णा मंदिर में मूर्ति स्थापित कर गणगौर पूजा का आयोजन किया था. यहां करीब 500 महिलाओं ने दूब, फूल, गुलाल, सोलह कुएं के जल से पूजन किया और भोग लगाया. यहां संरक्षक रामजी भरतिया व कार्यक्रम संयोजक रौशन नाथानी, अध्यक्ष आकाश कंदोई, सचिव आयुष अग्रवाल, अनिल गोयनका, आयुष चौधरी, रितेश अग्रवाल, संदीप तुलस्यान, मोहित पोद्दार, गोपाल भरतिया और राजू अग्रवाल सहित अन्य की देखरेख में पूजा किया गया. इसके बाद महिलाओं ने ईशर गणगौर की मूर्ति विसर्जित की.