Muzaffarpur :आंगनबाड़ी सेविका से 47 हजार छीन कर भागे बदमाश
Muzaffarpur :आंगनबाड़ी सेविका से 47 हजार छीन कर भागे बदमाश
प्रतिनिधि, मनियारी थाना क्षेत्र के स्थानीय हाट के समीप सोमवार को टेंपो से उतरी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका से बाइक सवार दो बदमाशों ने बैग छीन कर काजीइंडा हाइवे की ओर भाग निकले. बैग में नगदी 47 हजार रुपये, मोबाइल सहित अन्य सामान थे़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता का मोबाइल और बैग तो बरामद कर लिया, लेकिन नकदी अब भी पुलिस की पहुंच से बाहर है. जानकारी के अनुसार, भगवानपुर हाट निवासी रंजना देवी इंडियन बैंक की माधोपुर शाखा से रुपये निकालकर ऑटो से वापस लौट रही थी. जैसे ही वह मनियारी पेठिया के पास ऑटो से उतरी कि पहले से घात लगाये बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके हाथ से बैग झपट लिया. सेविका कुछ समझ पाती, तब तक अपराधी काजीइंडा की ओर भाग गया. पीड़िता ने थाने में दिये आवेदन में बताया कि छीने गये 47 हजार रुपये में से 27 हजार रुपये सरकारी मद के थे, जिसमें पोषाहार (12 हजार), गैस सिलेंडर, अन्नप्राषन, गोदभराई और अंडा मद की राशि शामिल थी. शेष 20 हजार रुपये उनके निजी थे. यह पूरी राशि उन्होंने दो अलग-अलग बैंक खातों से निकाली थी. थानाध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि पीड़िता की ओर से आवेदन मिला है़ पुलिस कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
