चाय पी रही महिलाओं से किया छेड़छाड़, विरोध पर पिता -पुत्र को मारी चाकू

Women drinking tea were molested

By CHANDAN | August 28, 2025 7:58 PM

चाय पी रही महिलाओं से किया छेड़छाड़, विरोध पर पिता -पुत्र को मारी चाकू : इमलीचट्टी के जिला परिषद मार्केट के समीप की घटना : जख्मी पिता चलाता है जनरेटर, पुत्र की है चाय दुकान : चाकू भांज रहे युवक को लोगों ने जमकर की पिटाई : ब्रह्मपुरा पुलिस उसको थाने पर रखकर कर रही पूछताछ संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर के इमलीचट्टी स्थित जिला परिषद मार्केट के समीप गुरुवार को चाय दुकान पर एक नशेड़ी ने महिलाओं से बदसलूकी किया. इसका विरोध करने पर नशेड़ी ने चाकू से पिता नंद किशोर सिंह व पुत्र सुजीत पर पर हमला कर दिया. इसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. युवक अंधाधुंध चाकू भांज रहा था. इस दौरान वहां अफरा- तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. स्थानीय दुकानदारों ने हिम्मत दिखाते हुए हमलावर युवक को पकड़ा उसकी हाथ- पैर बांधकर जमकर पिटाई कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने युवक को भीड़ से निकाल कर थाने ले आयी. उसके पास से चाकू बरामद किया गया है. पुलिस उसकी पहचान करने में जुट गयी है. वह अपना घर हाजीपुर बता रहा है. वह वर्तमान में सिकंदरपुर में रहता है. उसने पुलिस को बताया कि वह महिलाओं से छेड़छाड़ नहीं किया है. पैसा लेन- देन को लेकर विवाद हुआ था. जख्मी नंद किशोर सिंह ने बताया कि वह इमलीचट्टी में ही जनरेटर चलाते हैं. उनका पुत्र सुजीत चाय की दुकान चलाता है. सुजीत गुरुवार को अपनी चाय दुकान पर था, कुछ महिलाएं व लड़कियां बैठकर चाय पी रही थी. इसी बीच आरोपी आया और उसके दुकान पर बैठकर अश्लील गाना बजाने लगा . महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करने लगा. एक महिला से बदसलूकी शुरू कर दी. जब उसके पुत्र ने विरोध किया तो आरोपी युवक वहां से चला गया. कुछ देर बाद वह चाकू लेकर आया और उसके पुत्र पर हमला कर दिया. जब वह अपने बेटे को बचाने गया तो उसको भी चाकू मारकर जख्मी कर दिया. ब्रह्मपुरा थानेदार विजय लक्ष्मी ने बताया कि चाकू मारने के आरोपी युवक से पूछताछ की गयी तो वह पैसा लेन- देन को लेकर विवाद की बात बताया है. हालांकि, जख्मी की ओर से देर शाम तक थाने में लिखित शिकायत नहीं दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है