ट्रक की ठोकर से बाइक सवार महिला पुलिस की मौत, पिता जख्मी
ट्रक की ठोकर से बाइक सवार महिला पुलिस की मौत, पिता जख्मी
बिहार पुलिस में लोक शिकायत कार्यालय पटना में कार्यरत थी वीणा पिता के साथ बाइक से मुजफ्फरपुर जाते समय हुई घटना सड़क पर गिरने के बाद ट्रक ने महिला सिपाही का सिर कुचला प्रतिनिधि, कांटी थाना क्षेत्र की दामोदरपुर रेलवे गुमटी के निकट एनएच-28 पर बने कट के पास शनिवार को ट्रक की ठोकर से बाइक सवार महिला पुलिस (बिहार) की मौत हो गयी. वहीं बाइक चला रहे महिला पुलिस के पिता आंशिक रूप से जख्मी हो गये. मृतका की पहचान बरूराज थाना क्षेत्र के चोरहट्टा निवासी कमल किशोर सहनी की पुत्री वीणा कुमारी के रूप में हुई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शहर की ओर जा रही बाइक में तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी,जिससे बाइक सवार पिता-पुत्री एनएच पर गिर गये. उसके बाद ट्रक वीणा कुमारी के सिर को कुचलते हुए भाग गया. घटना होते देख स्थानीय लोगों ने ट्रक का पीछा भी किया़ परंतु चालक ट्रक लेकर भाग निकला़ लोगों ने घटना की सूचना कांटी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाप्रभारी पुरुषोत्तम यादव ने जवानों को घटनास्थल पर भेजा. एक घंटा तक रही जाम की स्थिति एनएच के बीचोबीच शव पड़े होने के कारण जाम की स्थिति बन गयी. वहीं आये दिन रेलवे गुमटी के पास एनएच कट पर होने वाली दुर्घटना और मौत से स्थानीय लोग भी आक्रोशित हो गये. स्थानीय लोग उस जगह पर अंडरपास या फ्लाइओवर की मांग करने लगे. इस कारण घटनास्थल एनएच पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं. जाम की सूचना पर थानाप्रभारी पुरुषोत्तम यादव, दारोगा अभिषेक मिश्रा, जेपी गुप्ता, रजनीकांत, धनंजय कुमार आदि दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. सभी ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर एक घंआ बाद आवागमन शुरू कराया. पिता ने बताया-छुट्टी पर घर आयी थी वीणा थानाप्रभारी पुरुषोत्तम यादव ने मृतका वीणा कुमारी के पिता कमल किशोर सहनी से पूछताछ की़ इसके बाद बताया कि वीणा बिहार पुलिस में लोक शिकायत कार्यालय पटना में कार्यरत थी. छुट्टी पर घर आयी थी़ मृतका के पिता ने बताया कि मुजफ्फरपुर जाने के दौरान दामोदरपुर रेलवे गुमटी के पास ट्रक ने ठोकर मार दी़ सड़क पर गिरने के बाद ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वीणा कई साल से बिहार पुलिस में कार्यरत थी़ जल्द ही उसकी शादी भी करने वाले थे. थाना प्रभारी पुरुषोत्तम यादव ने बताया कि सड़क हादसे में मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. साथ ही कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
