रामकथा का नाट्य रूप प्रस्तुत कर कलाकारों ने मन मोहा

रामकथा का नाट्य रूप प्रस्तुत कर कलाकारों ने मन मोहा

By Vinay Kumar | December 12, 2025 8:11 PM

सिकंदरपुर गोशाला में दस दिवसीय रामलीला की हुई शुरुआत उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सिकंदरपुर गोशाला में शुक्रवार से दस दिवसीय रामलीला का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन नगर विधायक रंजन कुमार, कैलास नाथ भरतिया, दीपक पोद्दार व कुष्ण मुरारी भरतिया ने किया. बृजधाम के कृष्ण मुरारी के निर्देशन में रामलीला टीम की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया. पहले दिन भगवान राम का अवतार पर रामलीला केंद्रित रहा. रामलीला के माध्यम से बताया गया कि राम का अवतार मुख्य रूप से रावण जैसे दुष्टों का नाश करने, धरती को अत्याचारों से मुक्त कराने और धर्म की फिर से स्थापना के लिये हुआ था. साथ ही मनु-शतरूपा और जय-विजय को दिये गये वरदानों और शापों को पूरा करने के लिए भी उन्होंने मनुष्य रूप धारण किया, ताकि वह एक आदर्श जीवन जीकर लोगों को नैतिक मार्गदर्शन दे सकें. जब धरती पर अधर्म बढ़ता है और दुष्टों का अत्याचार होता है, तब भगवान विष्णु धर्म की रक्षा के लिए अवतार लेते हैं. टीम के कलाकारों ने विभिन्न देवताओं के वेश में मनु-शतरूपा के वरदान की पूर्ति का प्रसंग नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से लोगों के बीच रखा. वृंदावन से आये कलाकारों की प्रस्तुति काफी सराहनीय रही. आयोजन में कैलाश ढंढारिया, श्याम डालमिया, किशोर सरार्फ, मनोज सरार्फ, पार्षद केपी पप्पू, कृष्ण डरोलिया, सूरज जालान, सौरभ साह और संजय अग्रवाल और मीडिया प्रभारी प्रिंसु माेदी की भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है