सदर अस्पताल एमसीएच में दवा काउंटर पर हंगामा, पर्ची काउंटर पर भी अफरा-तफरी

Chaos at the prescription counter too

By Kumar Dipu | December 12, 2025 8:02 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल स्थित मातृ एवं शिशु अस्पताल (एमसीएच) में शुक्रवार को महिला दवा काउंटर पर दवा लेने को लेकर भारी हंगामा हो गया. महिलाओं का आरोप था कि काउंटर पर मौजूद सुरक्षा गार्ड और स्वास्थ्यकर्मी अपने परिचितों को बीच में लाइन में लगा देते हैं, जिससे घंटों इंतजार करना पड़ता है. उधर, पर्ची काउंटर पर भी स्थिति बिगड़ गई. एक ही स्थान पर मरीजों की अत्यधिक भीड़ जमा होने के कारण लोग आपस में ही उलझने लगे. दवा काउंटर और पर्ची काउंटर—दोनों जगह मरीजों और गार्डों के बीच बहसबाजी हुई. कुछ मरीज तो मारपीट पर उतारू हो गए, जिससे ओपीडी परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हंगामे को बढ़ता देख मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्डों ने दो महिलाओं को समझाकर शांत कराया. विवाद के दौरान करीब आधे घंटे तक दवा वितरण पूरी तरह ठप रहा. पर्ची काउंटर पर तैनात गार्ड ने मरीजों से लाइन में लगकर पर्ची कटाने की अपील की, लेकिन मरीजों का आरोप था कि गार्डों की लापरवाही से ही लोग बीच में घुसकर पर्ची कटवा लेते हैं, जिससे लाइन लगातार लंबी होती जाती है और पीछे खड़े लोगों को घंटों वहीं खड़ा रहना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है