संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत

संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत

By PRASHANT KUMAR | April 20, 2025 10:27 PM

साहेबगंज. हुस्सेपुररत्ती पंचायत के के पंचरुखिया में रविवार को बबलू राम की पत्नी मुन्नी देवी (30) की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. वह तीन बेटियाें व एक पुत्र की मां थी, जिसमें सबसे बड़े पुत्र की उम्र सात वर्ष है. उसका मायका पारू थाना क्षेत्र के कल्याणपुर के मनिकपुर में है. उसके पति गांव में ही मजदूरी कर जीवनयापन करते हैं. दारोगा महादेव पाल ने पोस्टमार्टम के लिए शव को एसकेएमसीएच भेज दिया. बताया गया कि सुबह में ग्रामीणों को उसकी मौत होने की जानकारी मिली, तो मोबाइल पर उसके मायके वाले को उसकी मौत की सूचना दे दी. इसके बाद मायके वाले उसकी ससुराल पहुंचे. मायके वाले ने उसकी पिटाई कर हत्या करने का आरोप लगाया. थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा. उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी के लिए देर शाम तक आवेदन नहीं दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है