नगर निगम का अगले छह माह में होगा अपना पेट्रोल पंप

will have its own petrol pump

By KUMAR GAURAV | April 22, 2025 8:44 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर निगम प्रशासन को जल्द अपना पेट्रोल पंप, इवी चार्जिंग व सीएनजी स्टेशन उपलब्ध होगा. अगले छह में इसे चालू करने की योजना है. इसको लेकर आइओसीएल के अधिकारी ने निगम के टीम के साथ शहर के चंदवारा, मिठनपुरा व अन्य जगहों का निरीक्षण किया. इस पंप के स्थापित होने से निगम में चलने वाले सभी वाहनों कोई ईंधन आपूर्ति में सुविधा होगी. उपनगर आयुक्त ने बताया कि मेयर व नगर आयुक्त की यह महत्वाकांक्षी योजना है इसे पूरी प्रतिबद्धता के साथ कियान्वीत करायी जाएगी. निरीक्षण के बाद आइओसीएल के अधिकारियों की टीम ने नगर आयुक्त व मेयर से मुलाकात की. जिसमें बताया कि उन्होंने स्थल का निरीक्षण किया है और पंप, सीएनजी स्टेशन लगाने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध है. हमारा लक्ष्य है कि अगले छह माह के भीतर इस काम को पूरा कर दिया जायेगा. मेयर व नगर आयुक्त के निर्देशन में पूरी कार्रवाई होगी. निरीक्षण के दौरान आइओसीएल के मंडल प्रमुख सतीश कुमार सिंह, एसएम रितेश कुमार, प्रबंधक राहुल मौर्य, उप नगर आयुक्त सोनू कुमार राय, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य केपी पप्पू, सामान्य शाखा प्रभारी, सहायक अभियंता, अमीन पप्पू कुमार सहित अमीन पप्पू कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है