22 तक सूखा रहेगा मौसम, मामूली गिरेगा पारा
weather will remain dry till 22nd
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार में अगले पांच दिनों तक मौसम के सूखा रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने 22 अक्तूबर तक के लिए पूर्वानुमान जारी किया है, इसके अनुसार इस अवधि में बारिश की संभावना नहीं है. अगले पांच दिनों में उत्तर बिहार में पछुआ तीन से पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा, जिससे सुबह व शाम को हल्की ठंडक महसूस हुई. मौसम की यह स्थिति लोगों को बिना किसी रुकावट के अपने दैनिक कार्य करने में मदद करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
