Muzaffarpur Newsदो दिन में शुरू हाेगी पानी की सप्लाई

दो दिन में शुरू हाेगी पानी की सप्लाई

By KUMAR GAURAV | April 22, 2025 7:27 PM

-चंदवारा में नया पंप लगाने का काम पूरा

-पानी की सफाई का चल रहा है काम

Muzaffarpur Newsमुजफ्फरपुर

. करीब डेढ़ महीने से चंदवारा में नया पंप लगाने का काम पूरा हो गया. पाइपलाइन का मिलान कर दिया गया है. अगले एक से दो दिन में इस पंप से जलापूर्ति शुरू हो जायेगी. पाइपलाइन मिलान के बाद पानी की सफाई चल रही है. जैसे सफाई का काम समाप्त होगा, इससे जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी. जलकार्य शाखा के प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि नये पंप के बोरिंग का काम पूरा हो चुका है. पानी की सफाई की जा रही है. पानी के साफ होते ही कनेक्शन पाइप से जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी.

टैंकर से की जा रही जलापूर्ति

इस पंप के खराब होने के कारण चंदवारा व आसपास के इलाकों में भीषण जलसंकट था.निगम प्रशासन द्वारा टैंकर से जलापूर्ति की जा रही थी. वहीं टोंटी में बहुत धीमे गति में पानी आता था. इसको लेकर लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.इस भीषण गर्मी में पानी की खपत भी अधिक होती है. इस पंप से जुड़ी कई स्लम बस्ती है. जिसमें रह रहे सैकड़ों परिवार पूरी तरह से निगम की टोंटी पर ही आश्रित हैं. उन्हें अगले एक से दो दिन में इससे राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है