बिजली कंपाइल: 50 हजार की आबादी पानी के लिए बेचैन, बिजली गुल होने से थमी जलापूर्ति
Water supply stopped due to power failure
:: आधा दर्जन वार्डों में पूरी तरह जलापूर्ति व्यवस्था रही बंद, सरकारी के साथ निजी समबर्सिबल तक बिजली गुल होने के कारण नहीं चला
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मंगलवार की सुबह बिजली गुल होने से मुजफ्फरपुर शहर में पानी के लिए हाहाकार मच गया. आधा दर्जन वार्ड की 50,000 से अधिक की आबादी सुबह से दोपहर तक पानी की कमी से जूझती रही. निगम के जलापूर्ति पंप और 50 से अधिक सबमर्सिबल पंप बिजली न होने के कारण काम नहीं कर पाये, जिससे पूरी जलापूर्ति व्यवस्था ठप हो गई. वार्ड नंबर 29, 30, 31, 32, 33, 34 और 25 में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही, जिससे इन क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा. यहां तक कि कलेक्ट्रेट कैंपस पंप से भी पानी की सप्लाई बाधित रही, जिससे सदर अस्पताल से लेकर कंपनीबाग कर्बला तक में लोगों को परेशानी हुई.
निगम ने टैंकर भेजकर संभाली स्थिति
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए और लोगों के संभावित विरोध को शांत करने के लिए नगर निगम ने तत्काल कार्रवाई की. निगम ने टैंकर भेजकर प्रभावित मोहल्लों में पानी की आपूर्ति बहाल कराई, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली. यह घटना शहर की जलापूर्ति प्रणाली की बिजली पर अत्यधिक निर्भरता को उजागर करती है और वैकल्पिक व्यवस्थाओं की आवश्यकता पर बल देती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
