वेतन समझौते पर यूएफबीयू और आइबीए की वार्ता 23 अप्रैल को
वेतन समझौते पर यूएफबीयू और आइबीए की वार्ता 23 अप्रैल को
मुजफ्फरपुर. इंडियन बैंक एसोसिएशन (आइबीए) और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के बीच 12वें वेतन समझौते के शेष मुद्दों पर अहम बैठक 23 अप्रैल को मुंबई में होगी. आइबीए ने इस बैठक में भाग लेने के लिए यूएफबीयू को अमांत्रित किया है, जिसमें बैंक कर्मचारियों के आगामी वेतन समझौते सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी. उक्त जानकारी देते हुए यूएफबीयू जिला समिति के उप संयोजक पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि आइबीए द्वारा भेजे गए आधिकारिक पत्र के अनुसार बैठक मुंबई स्थित आइबीए कार्यालय में होगी. यूएफबीयू के बैनर तले कार्यरत यूनियन लंबे समय से वेतन वृद्धि, भत्तों में संशोधन, पेंशन सुधार, कार्यस्थल की स्थिति में सुधार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर आइबीए से चर्चा कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
