Muzaffarpur Newsरैयतों के मुआवजा भुगतान के लिए पर्चा का होगा सत्यापन

रैयतों के मुआवजा भुगतान के लिए पर्चा का होगा सत्यापन

By KUMAR GAURAV | May 3, 2025 9:25 PM

मुजफ्फरपुर

. सरकारी योजनाओं में जमीन के अधिग्रहण में रैयतों को मुआवजा भुगतान होता है. कभी-कभी पैसे लेने के बाद कुछ जमीन मालिक गलत मुआवजा भुगतान को लेकर विभाग में आपत्ति करते हैं. ऐसे में इस भुगतान में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो, इसको लेकर पर्चा का सत्यापन किया जाता है. साहेबगंज-मानिकपुर फोरलेन निर्माण को लेकर अर्जित की गयी भूमि के रैयतों को मुआवजा देने के लिए पर्चा का सत्यापन किया जायेगा. इस संबंध में अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने पारू सीओ को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने वासगीत पर्चा का सत्यापन करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है.

पर्चा का सत्यापन बेहद जरूरी

पत्र में बताया है कि उक्त फोरलेन निर्माण को लेकर पारू में 0.038446 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की गयी है. स्थानीय भोला राम के द्वारा इसमें से 0.010 हेक्टेयर भूमि के लिए मुआवजा राशि की मांग की गयी है. उनकी ओर से पर्चा का जिक्र किया गया है. अपर भू-अर्जन पदाधिकारी ने कहा कि इसका सत्यापन अनिवार्य है. इसलिए उन्होंने पारू सीओ से सत्यापन कर रिपोर्ट देने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है