अब बिहार होते हुए अयोध्या धाम तक दौड़ेगी वंदे भारत, जानिए रेलवे का पूरा प्लान
Vande Bharat: बिहार के मुजफ्फरपुर से होकर चलने वाली पहली वंदे भारत का जल्द गोरखपुर से अयोध्या धाम तक विस्तार की योजना है. इसके लिए रेलवे बोर्ड गोरखपुर से अयोध्या धाम के साथ पूरे परिचालन सेक्शन का फिजिबिलिटि सर्वे करा रहा है.
Vande Bharat: बिहार के मुजफ्फरपुर से होकर चलने वाली पहली वंदे भारत का जल्द गोरखपुर से अयोध्या धाम तक विस्तार की योजना है. इसके लिए रेलवे बोर्ड गोरखपुर से अयोध्या धाम के साथ पूरे परिचालन सेक्शन का फिजिबिलिटि सर्वे करा रहा है. इस रिपोर्ट के आधार पर तय होगा कि इसका विस्तार गोरखपुर से अयोध्या धाम तक किया जाए या नहीं. बता दें कि 26501/02 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत का परिचालन शुरू हुए करीब तीन महीने होने को हैं. बावजूद इसके इस ट्रेन को पर्याप्त यात्री नहीं मिल रहे हैं.
विस्तार की मांग पर रेलवे की पहल
कई बार यात्रियों और रेल परामर्शदात्री समिति के सदस्यों ने ट्रेन के अयोध्या या बनारस तक विस्तार की मांग की थी. इस मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड इसका फिजिबिलिटी सर्वे करा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार परिचालन विस्तार से इस ट्रेन को यात्री मिलने की संभावना है. रेलवे की तरफ से इस प्रस्ताव पर प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है. साथ ही इसका सर्वे भी करा रहा है. इस सर्वे के बाद परिचालन विस्तार की पूरी संभावना जताई जा रही है.
नियमित चलेगी दानापुर-जोगबनी 26302 वंदे भारत
दानापुर-जोगबनी 26302 वंदे भारत ट्रेन का आज (बुधवार) से नियमित परिचालन शुरू किया गया है. यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन दानापुर से और बुधवार को छोड़कर छह दिन जोगबनी से चलेगी. इस कड़ी में दानापुर से यह ट्रेन शाम 5.10 बजे खुलकर शाम 6.45 बजे मुजफ्फरपुर आएगी और पांच मिनट रुककर फिर वहां से रवाना हो जाएगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जोगबनी-दानापुर वंदे भारत
यह ट्रेन रात 1:20 बजे जोगबनी पहुंचेगी और फिर वहीं, 26301 जोगबनी-दानापुर वंदे भारत सुबह 3.25 बजे जोगबनी से खुलकर सुबह 9 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी और फिर 11.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. यह ट्रेन दानापुर और जोगबनी के बीच 12 स्टेशनों पर ठहरते हुए 455 किमी की दूरी तय करेगी.
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी के जन्मदिन पर सीएम नीतीश का श्रमिकों को बड़ा तोहफा! बिहार के 16 लाख निर्माण कर्मियों को दिए 802 करोड़
