केमिकल खत्म होने पर हंगामा

Uproar over chemical run out

By Kumar Dipu | July 29, 2025 6:49 PM

मुजफ्फरपुर.

सदर अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग में जांच कराने आये लोगों ने जमकर हंगामा किया. 30 से ज्यादा लोग कतार में खड़े थे.इसी दौरान जांच कर्मी ने कहा कि केमिकल खत्म हो गया है.अब जांच अगले दिन ही हो सकेगी. इससे लोग आक्रोशित हो गये और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया.

कर्मी मोबाइल देखने में व्यस्त

ब्लड टेस्ट कराने पहुंचे अमरेंद्र कुमार, पंकज कुमार, कंचन ने बताया कि दो घंटे से कतार में हैं. जांचकर्मी को जल्दी टेस्ट करने की बात कहने पर भी वह अनसुना कर दे रहा था. काम के बजाय मोबाइल पर ज्यादा व्यस्त दिखा. जब लोगों ने इसका विरोध किया तो उसने केमिकल खत्म होने की बात कही. इसके बाद अंदर से गेट बंद कर लिया.

नहीं खुला दरवाजा

कर्मी के गेट भीतर से बंद करने पर बाहर से लोग चिल्लाते रहे. लेकिन, उसने दरवाजा नहीं खोला. सुरक्षागार्ड को भी इसकी सूचना दी गयी. लेकिन, वे भी नहीं हिले. जांच कराने के लिए मौजूद अन्य लोगों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है