एक हफ्ते से यूपीआइ पेमेंट सेवा हो रही प्रभावित
एक हफ्ते से यूपीआइ पेमेंट सेवा हो रही प्रभावित
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीते एक सप्ताह से ऑनलाइन पेमेंट सेवा रूक-रूक कर बाधित हो रही है. लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को भी एक बार दिन में कुछ देर के लिए यूपीआइ ऑनलाइन सहित सभी प्रकार का ऑनलाइन पेमेंट तक बाधित रहा. ऑनलाइन पेमेंट को लेकर लोग पास में कम कैश रखते हैं. छोटे मोटे पेमेंट भी ऑनलाइन करते हैं. ऐसे में जब कुछ देर के लिए सही ऑनलाइन पेमेंट सेवा बंद होती है तो मुश्किल खड़ी हो जाती है. खासकर अभी भीषण गर्मी में मीटर रिचार्ज करने पर पेमेंट फंसने का भी डर रहता है. कई उपभोक्ताओं का रिचार्ज नहीं होने से परेशानी हुई. इस कारण उपभोक्ताओं को बिजली का मीटर रिचार्ज करने में परेशानी हुई है. पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने के लिए करीब 30 से 40 प्रतिशत लोग ऑनलाइन ही पेमेंट कर पेट्रोल भराते हैं लेकिन इस सिस्टम के फेल होने के कारण पंप पर काम कर रहे नोजल मैन से लोगों की काफी बहस होती है. बताते चलें कि मार्च क्लोजिंग के बाद अप्रैल में दो तीन दिन के बाद कुछ समय के लिए यूपीआइ सिस्टम फेल होने की समस्या सामने आ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
