पंचायत उप चुनाव को लेकर मतदाता सूची करे अपडेट

Update voter list

By KUMAR GAURAV | April 9, 2025 8:30 PM

वरीय मुजफ्फरपुर, मुजफ्फरपुर पंचायत उप निर्वाचन को लेकर मतदाता सूची को त्रुटिपूर्ण बनाने की दिशा में तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम को पत्र भेजकर इससे अवगत कराया है. इसमें कहा है कि छूटे हुए मतदाताओं को किस कारण में सूची में नहीं शामिल किया गया, इसे पोर्टल पर अंकित करना अनिवार्य है. इस प्रक्रिया का पालन किए बिना मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन नहीं किया जाएगा. इसके अलावा एक विधानसभा क्षेत्र के मतदाता को वार्ड की मतदाता सूची में शामिल करने के बाद शेष वोटरों की विवरणी का मिलान कर लिया जाये ताकि किसी वोटरों का नाम छूटे नहीं. साफ्टवेयर के माध्यम से मतदाता सूची के विखंडीकरण से दावा आपत्ति के निष्पादन की प्रक्रिया व अनुश्रवण का यूजर मैन्यूअल उपलब्ध करा दिया गया है. इससे संबंधित जानकारी पूर्व में दी जा चुकी है. कुल मतदाता की संख्या के आधार पर प्रपत्र क के अनुसार मतदाता सूची तैयार करना है. इसमें शेष मतदाता के छूटने का कारण और इसकी संख्या की प्रविष्टी करना अनिवार्य है. इसी के अनुसार तैयारी सुनिश्चित करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है