अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को कुचला

अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को कुचला

By PRASHANT KUMAR | April 20, 2025 10:25 PM

मीनापुर. एनएच 77 स्थित रामपुरहरि चौक पर रामपुरहरी निवासी ललन कुमार सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना रविवार की सुबह सात बजे के करीब की है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि एक स्कॉर्पियो पिकअप को ओवरटेक करते हुए सीतामढ़ी की तरफ से आ रही थी. ललन कुमार रामपुरहरि चौक पर पान खाकर बुलेट पर बैठे व स्टार्ट करने के लिए चाबी निकाले. इसी बीच स्कॉर्पियो उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ कर एक दुकान में घुसते-घुसते बची. शोरगुल होते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी. मौके पर पहुंची रामपुरहरि पुलिस ने इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा. प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने आइजीएमएस रेफर कर दिया. स्कॉर्पियो व बुलेट पुलिस के कब्जे में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है