टावर से बैट्री चोरी करते दो लोगों को रंगेहाथ पकड़ा

टावर से बैट्री चोरी करते दो लोगों को रंगेहाथ पकड़ा

By PRASHANT KUMAR | April 14, 2025 12:28 AM

मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा में रविवार की अहले सुबह मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने की कोशिश कर रहे दो चोरों को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ लिया. चोर बैट्री खोल ही रहे थे कि कुछ लोगों की नजर उन पर पड़ी. शोर मचते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों चोर की जमकर पिटाई कर दी. लोगों ने इसकी सूचना सदर थाने की पुलिस को दी. इसी बीच मौके का फायदा उठा कर एक चोर भागने में सफल रहा. वहीं एक चोर को सदर थाना पुलिस ने हिरासत में लिया. सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि चोरी की बैट्री के साथ चोर को पकड़ा गया है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है