सफर अब और भी आसान, आज मिलेंगी 4 पिंक व 30 नयी बसें

सफर अब और भी आसान, आज मिलेंगी 4 पिंक व 30 नयी बसें

By KUMAR GAURAV | May 15, 2025 8:23 PM

डी 19-20

शुक्रवार को सीएम पटना में नयी बसों का करेंगे उद्घाटन

बीएसआरटीसी मुजफ्फरपुर डिपो में हो जायेंगी 200 बसें वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम लिमिटेड (बीएसआरटीसी) मुजफ्फरपुर डिपो को 30 नयी डीजल बस व चार पिंक बस मिलेगी. पटना में सीएम इसका उद्घाटन करेंगे. चार पिंक बस केवल महिला यात्रियों के लिए होगी. इसके रूट का निर्धारण अगले दो से तीन दिन में हो जायेगा. इन बसों को उन रूट में चलाया जायेगा, जिस रूट में महिला यात्री अधिक हों. बहुत सी कामकाजी महिलाएं व युवतियां शहर से आसपास के क्षेत्रों में नौकरी करने जाती हैं और ग्रामीण क्षेत्र से शहर में आती हैं. उन रूट में पिंक बस चलाने की प्राथमिकता होगी. यह जानकारी बीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार ने दी.

बसों की सीटें काफी आरामदायक

बताया कि शुक्रवार को सीएम द्वारा उद्घाटन के बसों की खेप इमली चट्टी स्थित डीपो में आ जायेंगी. जो 30 नयी बसें उपलब्ध होंगी उसका रूट तय हो चुका है और परमिट भी बन चुका है. टू बाइ टू ये डिलक्स बसें है और इसकी सीट काफी आरामदायक है. ये बसें पटना, मोतिहारी, बेतिया, सीतामढ़ी, शिवहर व दरभंगा रूट में चलेंगी. इन बसों के आने से मुजफ्फरपुर डिपो में बसों की संख्या दो सौ हो जायेंगी. सुबह व शाम में नौकरी पेशा वाले लोग जो प्रतिदिन एक से दूसरे जिले आते जाते हैं. उन सभी यात्रियों को यात्रा करने में आसानी होंगी. सुबह ऑफिस आवर में बसों के खुलने का अंतराल जो 25 से 30 मिनट के जगह 15 मिनट पर खोली जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है