राहुल नगर रेलवे क्रॉसिंग पर फंसी रही ट्रेन, राहगीर हलकान
Train stuck at Rahul Nagar railway crossing
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
राहुल नगर स्थित गुमटी नंबर 105 रेलवे क्रॉसिंग पर गुरुवार को तकनीकी खराबी के कारण एक ट्रेन काफी देर तक खड़ी रही. ट्रेन के अचानक रुक जाने से रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर भारी जाम लग गया. इस लंबे ठहराव के कारण राहगीरों, स्कूली बच्चों और यात्रियों को भीषण परेशानी का सामना करना पड़ा. सबसे गंभीर स्थिति तब उत्पन्न हुई जब एक एम्बुलेंस भी जाम में फंसी रही. गुमटी के गेट बंद होने और ट्रेन के न चलने से आक्रोशित लोग काफी देर तक फंसे रहे. सूचना मिलने पर रेलवे टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद यातायात सामान्य हो पाया.मिथिला एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट, रही आपाधापी
रक्सौल से हावड़ा जाने वाली गाड़ी संख्या-13022 मिथिला एक्सप्रेस गुरुवार को करीब ढाई घंटे लेट हो कर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंची, जिसके कारण यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा. छठ पर्व संपन्न होने के बाद जंक्शन पर बाहर जाने वालों की भीड़ बढ़ गयी है. ट्रेन लेट होने से दूसरी गाड़ियों को पकड़ने वाले यात्री भी पहुंचने लगे. जिसके कारण प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर भीड़ बढ़ गयी. वहीं शाम के 4.10 बजे मिथिला एक्सप्रेस के पहुंचने के बाद आपाधापी की स्थिति रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
