ट्रेन गुजरी और फिर एक बूमर उठा नहीं; लगा जाम
बीबीगंज गुमटी पर एक ट्रेन के गुजरने के बाद रेलवे का फाटक पूरी तरह नहीं खुला. एक तरफ का बूमर आसानी से ऊपर उठ गया, पर दूसरी तरफ का नीचे ही रहा.
बीबीगंज गुमटी पर 20 मिनट तक जाम
दोपहर में लोगों को हुई भारी परेशानी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीबीगंज गुमटी पर एक ट्रेन के गुजरने के बाद रेलवे का फाटक पूरी तरह नहीं खुला. एक तरफ का बूमर आसानी से ऊपर उठ गया, पर दूसरी तरफ का नीचे ही रहा. इस तकनीकी खराबी के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. करीब 20 मिनट तक आवागमन बाधित रहा. घटना दोपहर एक बजे के करीब की है.माड़ीपुर व गोविंदपुरी की तरफ से आ रहे छोटे-बड़े वाहन गुमटी के दोनों ओर फंस गये. एक ही फाटक खुलने से लोगों में भ्रम व आक्रोश था. कई वाहन चालक जल्दी निकलने के चक्कर में पटरी पर ही एक-दूसरे से उलझने लगे. इसने स्थिति को और भी बिगाड़ दिया. गुमटी मैन और अन्य रेलकर्मियों ने स्थिति को संभाला. उन्होंने काफी मशक्कत के बाद दूसरे बूमर को किसी तरह ऊपर उठाया. तब जाकर जाम खुला. इस दौरान यात्रियों, राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
