संगम घाट : बताया, ट्रेन पर पत्थर फेंकना अपराध

Told that throwing stones at the train is a crime

By LALITANSOO | October 8, 2025 8:08 PM

माधव 20

मुजफ्फरपुर.

आरपीएफ ने जुब्बा सहनी स्टेशन के पास स्थित संगम घाट के किनारे के गांव में विशेष जनजागरूकता अभियान चलाया. आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा और सुरक्षित यात्रा के संबंध में जानकारी दी. ग्रामीणों को ट्रेन की छत व पायदान पर यात्रा न करने, चेन पुलिंग से बचने व अपरिचितों से खाद्य सामग्री न लेने के प्रति जागरूक किया गया. लावारिस वस्तु दिखने पर तत्काल 139 को सूचित करने का आग्रह किया गया. बताया गया कि जिसमें चलती ट्रेन पर पत्थर फेंकना अपराध है. प्लेटफॉर्म पर वाहन नहीं चलाने, ट्रैक पर सेल्फी-रील नहीं बनाने की अपील की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है