अधिवक्ता के घर से 50 लाख के गहने-नकदी ले गये चोर
अधिवक्ता के घर से 50 लाख के गहने-नकदी ले गये चोर
फोटो:: दीपक
गिरिजानंदन मोहल्ले में बड़ी वारदात
खिड़की का ग्रिल काटकर घुसे चोर
डॉग स्क्वायड नहीं मिलने से आक्रोश
संवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर थाना क्षेत्र के खबड़ा स्थित गिरिजा नंदन मोहल्ले में रात चोरों ने अधिवक्ता संजय कुमार मिश्र के घर से 50 लाख की संपत्ति चुरा ली. घर के पीछे की खिड़की का ग्रिल काटकर घुसे चोरों ने वारदात की है. गृहस्वामी को भनक न लगे, इसके लिए चोर कमरे के अंदर से दरवाजा बंद कर लिये. पूरे इत्मीनान से लाखों के गहनों व कैश पर हाथ साफ किया.
अधिवक्ता के मुताबिक, चोरों ने अलमारी में रखे 300 ग्राम का एक हार, चार चेन, एक जोड़ी कान का टॉप्स, चार अंगूठी व 50 हजार कैश चुराया है. उन्होंने सदर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस चोरों का सुराग लगाने के लिए मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है. अधिवक्ता मूल रूप से सकरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर बघनगरी गांव के रहनेवाले हैं. उनका गिरिजानंदन नगर में भी मकान है. मंगलवार की रात खाना खाने के बाद परिवार के सदस्य सोने चल गये. एक कमरा जो खाली था, उसी में चोरी की भीषण वारदात की गयी. बुधवार सुबह जब परिवार के लोग उठे तो देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है. कई बार कोशिश के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्हें संदेह हुआ. दरवाजा तोड़कर जैसे ही अंदर प्रवेश किया गया, पूरे कमरे का नजारा देखकर सब हैरान रह गये.टूटी हुई थी आलमारी, बिखरा था सामान
अलमारी टूटी हुई थी और सारा सामान बिखरा पड़ा था. सदर थाने की टीम भी मौके पर पहुंची. टीम के सूर्य नारायण पासवान ने घटनास्थल का वीडियो बनाया. अधिवक्ता ने जब डॉग स्क्वायड भेजने की मांग की तो पहले तो आश्वासन मिला कि टीम भेजी जा रही है, लेकिन एक घंटे बाद बताया गया कि डॉग स्क्वायड उपलब्ध नहीं है. इसके बाद पीड़ित को थाने आकर लिखित आवेदन देने को कहा गया. इसके बाद पीड़ित गृहस्वामी ने थाने में लिखित शिकायत दी है. सदर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना से पुलिस की कार्यशैली व गश्ती पर लगातार सवाल उठ रहा है. चोर एक के बाद एक वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
