एक ही रात में तीन घरों पर चोरों ने बोला धावा, लाखों की संपत्ति उड़ायी
एक ही रात में तीन घरों पर चोरों ने बोला धावा, लाखों की संपत्ति उड़ायी
प्रतिनिधि, मनियारी कुढ़नी थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर परेया पंचायत के विभिन्न वार्डों में देर रात बदमाश तीन घरों को निशाना बनाते हुए गृहस्वामी के कमरे के दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर नगदी व सोने चांदी के लाखों के आभूषण चोरी कर ली. पीड़ित प्रिंटिंग और पैकेजिंग कारोबारी दयानंद पंडित ने चार हजार रुपए व पांच लाख से अधिक के जेवर चोरी करने की शिकायत दर्ज करायी है. बताया जाता है कि चोरी के बाद चोरों पश्चिमी दिशा में पांच सौ मीटर की दूरी पर विशुनपुर धनराज गांव में रामईश्वर सहनी के घर से आभूषण समेत नगदी की चोरी की. उसके बाद राजगीर सहनी के घर पर धावा बोला. गृहस्वामी के जगने व शोर मचाने पर चोर भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही सरपंच श्यामनंदन पंडित, मुखिया उदय साह, पूर्व मुखिया प्रेमचंद सहनी, समिति मुन्ना सिंह ने घटना की जानकारी ली. इसकी सूचना कुढ़नी थानेदार को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. जनप्रतिनिधि ने बताया कि बीते तीन से चार महीने में बदमाश चोरों ने कई दर्जन घरों में भीषण चोरी की है. इसके पहले विद्यानंद झा, महेश पंडित, भोला पंडित समेत कई लोगों के घरों में चोरी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
