पीएम की सभा में अति पिछड़ों की रहेगी अधिक भागीदारी

पीएम की सभा में अति पिछड़ों की रहेगी अधिक भागीदारी

By PRASHANT KUMAR | April 17, 2025 12:36 AM

मुजफ्फरपुर. 27 अप्रैल को कर्पूरी संवाद कार्यक्रम होगा. इसे सफल बनाने के लिए जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की ओर से महानगर जदयू के पूर्व अध्यक्ष अंबरीश सिन्हा के आवास पर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सहनी ने की. कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जननायक कर्पूरी ठाकुर के बताये मार्ग पर चलते हुए अतिपिछड़ा समाज को आरक्षण के जरिए जो ताकत दी है, उससे समाज के लोग पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत बना रहे हैं.

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मधुबनी आगमन पर अति पिछड़ा समाज का भागीदारी अधिक से अधिक सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष रंजीत सहनी, हरिओम कुशवाहा, नरेंद्र पटेल, शिशिर नीरज, अमरनाथ चन्द्रवंशी, शिवशंकर साह, पंकज किशोर, पप्पू, सुनील पांडेय, भारतेन्दु सिंह, अभिषेक सिंह, विक्रांत विक्की आदि ने विचार व्यक्त किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है