मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने में मची अफरा-तफरी

मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने में मची अफरा-तफरी

By Kumar Dipu | July 26, 2025 9:19 PM

वरीय संवाददाता मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनने में शनिवार को अफरा- तफरी मची रही. कुछ शिक्षकों ने सीएस कार्यालय पहुंच इसकी शिकायत की. कहा कि उनका स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनाने में देरी की जा रही है. उन्हें सोमवार को बुलाया जा रहा है, जबकि शनिवार को भी बनाया जा सकता है. अधिक भीड़ होने के कारण सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने एक अलग काउंटर बनवा दिया है. इस काउंटर पर स्वास्थ्य प्रमाण पत्र ही बनाये जा रहे हैं. इधर, प्रमाण पत्र बनाये जा रहे काउंटर पर बैठे कर्मचारी का कहना था कि पूरा कागजात शिक्षक उपलब्ध नहीं करा रहे हैं. इस कारण उन्हें परेशानी हो रही है. 200 शिक्षकों को मेडिकल सर्टिफिकेट बनाया गया. इधर, शिक्षकों की नियुक्ति तो आसानी से हो गई, लेकिन अब स्कूलों में ज्वाइनिंग को लेकर उन्हीं शिक्षकों को सीएस ऑफिस के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने का फरमान और उस पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ने शिक्षकों को परेशान कर रखा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है