गर्मी के शुरू होते ही रात में खूब कट रही बिजली
there are frequent power cuts at night
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर गर्मी की धमक शुरू होते ही बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो गयी. दिन में भी कई बार बिजली कटती है. वहीं रात में एक से दो घंटे तो कभी कभी इससे अधिक देर तक बिजली कट रही है. शाम के पांच बजे के बाद बिजली की आवाजाही सामान्य हो गयी है. जब उपभोक्ता शिकायत करते है तो पता चलता है कि ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ा है तो कोई फॉल्ट को लेकर बिजली बंद है कुछ देर में चालू होगी. जीरोमाइल, अहियापुर, बैरिया, भगवानपुर, गोबरसही, बालूघाट, सिकंदरपुर, लकड़ीढाई, कन्हौली सहित कई इलाकों में बिजली की यह स्थिति है. सिकंदरपुर व बालूघाट इलाके में बीते तीन चार दिन से रात के समय में दो घंटे तक कभी कभी इससे अधिक देर तक बिजली गायब रह रही है. अब देर रात में एक दो घंटे बिजली गुल होना आम बात हो गयी है. बिजली आपूर्ति में कोई परेशानी नहीं है. अभी चारों ग्रिड को फूल लोड बिजली का आवंटन हो रहा है. प्रतिदिन बिजली के लोड से तीन से चार मेगावाट की धीरे धीरे बढ़ोत्तरी हो रही है. दिन के समय में बिजली का लोड अधिक रहता है. वहीं देर रात के बाद बिजली के लोड में मौसम के ठंडक होेने के बाद लोड कम जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
