नगर निगम की दुकानों के लीज रिन्युअल की प्रक्रिया तेज, 31 दिसंबर तक का समय

नगर निगम की दुकानों के लीज रिन्युअल की प्रक्रिया तेज, 31 दिसंबर तक का समय

By Devesh Kumar | December 18, 2025 8:38 PM

आज भर बैंक रोड के मार्केट के दुकानदार जमा कर सकते हैं आवेदन

कल से सदर अस्पताल रोड के दुकानदारों को मिलेगा मौका

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

शहर के विभिन्न बाजारों में स्थित नगर निगम के स्टॉलों (दुकानों) के लीज एग्रीमेंट के नवीनीकरण (रिन्युअल) की कवायद शुरू हो गई है. नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति और निगम बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद अब टाउन हॉल में आवेदन जमा करने का काम तेजी से चल रहा है. निगम ने स्पष्ट किया है कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है. इसमें बैंक रोड मार्केट के दुकानदार के लिए 19 दिसंबर की आखिरी तिथि है. इसी प्रकार, सदर अस्पताल रोड मार्केट के लिए 20 से 22 दिसंबर, लक्ष्मी चौक के दुकानदारों के लिए 23 से 24 दिसंबर, धर्मशाला चौक मार्केट के दुकानदारों के लिए 26 से 29 दिसंबर एवं छूटे हुए दुकानदार/अन्य मार्केट के लिए 30 से 31 दिसंबर की आखिरी तिथि है. तय समय सीमा के भीतर आवेदन जमा नहीं करने वाले दुकानदारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. निगम प्रशासन ने सभी स्टॉलधारकों से समय पर प्रक्रिया पूरी करने की अपील की है.

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

– पुराना रिकॉर्ड: निगम द्वारा पूर्व में जारी आवंटन पत्र और इकरारनामा.

– भुगतान रसीद: अद्यतन (Latest) स्टॉल शुल्क जमा करने की रसीद.

– पहचान व पता: आधार कार्ड की छायाप्रति और पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो.

– व्यवसाय प्रमाण: अद्यतन ट्रेड लाइसेंस और बिजली बिल की कॉपी.

– बैंक विवरण: आधार से जुड़े बैंक खाते का विवरण (एनपीसीआई लिंक), क्योंकि भुगतान ऑनलाइन माध्यम से होना है.

– संपर्क: वैध मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप नंबर. यदि ईमेल आईडी हो तो. – घोषणा पत्र: स्टॉल स्वयं संचालित करने और किसी भी विवाद के लंबित न होने का शपथ पत्र.

– सहमति: किराया/शुल्क अदा करने का सहमति पत्र.

– विशेष परिस्थिति: यदि मूल स्टॉल धारक का निधन हो गया है, तो उनके कानूनी उत्तराधिकारी को उत्तराधिकार प्रमाण पत्र, शपथ पत्र या एनओसी (एनओसी) जमा करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है