बूढ़ी गंडक के घाटों पर जुटी श्रद्धालुओं की भीड़, अहले सुबह करेंगे स्नान-पूजा

The prescription was not issued due to the link failing

By Devesh Kumar | November 4, 2025 8:30 PM

फोटो दीपक

::: आस्था का सैलाब :::

पूरे दिन चला सफाई अभियान, शाम होते ही जुटने लगी भीड़; सभी घाटों पर तैनात किये गये कर्मचारी व पुलिस बल

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले गंगा स्नान को लेकर मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक नदी के घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. बुधवार की सुबह होने वाले पवित्र स्नान के लिए श्रद्धालु मंगलवार की शाम से ही घाटों पर जुटने लगे हैं. सीढ़ी घाट सिकंदरपुर, अखाड़ाघाट, आश्रम घाट और लकड़ीढाई घाट पर रात भर श्रद्धालु रुकेंगे. शाम से ही इन घाटों पर जमावड़ा लगने लगा. भीड़ में महिलाओं की संख्या सबसे अधिक है, जो पूरी रात भजन-कीर्तन करते हुए बितायेंगी. नगर निगम ने स्नान पर्व को देखते हुए घाटों पर विशेष सफाई अभियान चलाया है. बूढ़ी गंडक नदी के सभी प्रमुख घाटों की सघन सफाई की गई है. साथ ही, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए निगम कर्मियों को तैनात किया गया है. नदी घाटों के साथ-साथ शहर के सभी प्रमुख तालाबों की सफाई भी नगर निगम की तरफ से सुनिश्चित की गई है, ताकि श्रद्धालु पवित्र स्नान आसानी से कर सकें. घाटों पर रोशनी और अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था भी की गई है. ताकि, रात में रुकने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो और वे शांतिपूर्ण ढंग से अपनी आस्था का पर्व मना सकें.

सुरक्षा के लिए प्रशासन से मांगी गई मदद

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और पर्व की महत्ता को देखते हुए, नगर निगम ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन से सहयोग मांगा है. निगम ने घाटों की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि सभी महत्वपूर्ण घाटों पर मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाए. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि रातभर और सुबह स्नान के समय कोई अप्रिय घटना न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है