बीआरएबीयू के नये मार्कशीट में छपेगा पेपर का नाम, पांच लाख से अधिक कॉपियां होंगी तैयार

The name of the paper will be printed in the new marksheet of BRABU

By LALITANSOO | November 28, 2025 8:17 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है. अब सीबीसीएस आधारित 4 वर्षीय स्नातक कोर्स की मार्कशीट पर पेपर का नाम भी छपा रहेगा, जिससे छात्रों को अपने विषयों की पहचान करने में आसानी होगी. मार्कशीट के नये फॉर्मेट पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी सहमति दे दी है. विश्वविद्यालय द्वारा दिसंबर के दूसरे पखवारे से यह संशोधित मार्कशीट कॉलेजों में भेजी जाएगी. विश्वविद्यालय को वर्तमान में दो सत्रों के चार सेमेस्टर की लगभग 5 लाख से अधिक मार्कशीट तैयार करनी है. इनमें सत्र 2023-27 के तीन सेमेस्टर और सत्र 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर के परिणाम शामिल है. इसके अलावा, सत्र 2024-28 के दूसरे सेमेस्टर का परिणाम भी दिसंबर में ही जारी होना है. विश्वविद्यालय ने आश्वासन दिया है कि इस सेमेस्टर की मार्कशीट भी समय पर तैयार करके कॉलेजों को भेज दी जाएगी. इस पहल से छात्रों को उच्च शिक्षा या रोजगार के लिए आवेदन करते समय अपने एकेडमिक रिकॉर्ड को प्रस्तुत करने में अधिक स्पष्टता मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है