जल्द ही निकाय के पार्षदों के मानदेय में होगी वृद्धि, निकाय बनेगा सशक्त

जल्द ही निकाय के पार्षदों के मानदेय में होगी वृद्धि, निकाय बनेगा सशक्त

By Devesh Kumar | September 23, 2025 8:27 PM

::: पटना में कार्यक्रम आयोजित, मुजफ्फरपुर से कई पार्षद हुए शामिल

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बिहार के नगर निकायों को सशक्त करने और पार्षदों को सम्मानजनक अधिकार दिलाने की दिशा में बिहार सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है. बिहार पार्षद अधिकार महासंघ ने पटना के रविंद्र भवन में धन्यवाद सरकार कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें नगर निकायों को सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों को चुनने का अधिकार देने के बिहार मंत्री परिषद के फैसले का स्वागत किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार की सोच है कि नगर निकायों को पूरी स्वायत्तता मिले और उनके प्रतिनिधियों को सम्मान और अधिकार मिलें. उन्होंने यह भी कहा कि इस दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है. नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने पार्षदों को लोकतंत्र का असली नेता बताते हुए कहा कि सरकार जल्द ही नगर निकायों के प्रतिनिधियों के लिए सम्मानजनक भत्ते पर निर्णय लेगी. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पार्षदों को सशक्त स्थाई समिति के सदस्य चुनने का अधिकार मिलने से स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों को काफी सुविधा होगी. उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने नई विज्ञापन नीति बनाकर निकायों को आत्मनिर्भर बनाने का काम शुरू कर दिया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व उपमहापौर सह पार्षद विनय कुमार पप्पू ने की, जिन्होंने उपमुख्यमंत्री और मंत्रियों के समक्ष पार्षदों की समस्याओं और महापौर/मुख्य पार्षद के मनमाने रवैये से अवगत कराया. कार्यक्रम को विधायक संजीव चौरसिया और समाजसेवी बिट्टू सिंह ने भी संबोधित किया. महासंघ के अध्यक्ष सुनील यादव, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार और अर्चना पंडित ने उपमुख्यमंत्री सहित सभी अतिथियों का अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है