पांच मिनट में पांच प्रतिशत मुनाफा कमाने का झांसा, 23.50 लाख की कर ली ठगी

The fraud of earning 5% profit in 5 minutes

By CHANDAN | September 22, 2025 8:15 PM

: साइबर अपराधियों ने ऑलाइन ट्रेडिंग के नाम पर किया फ्रॉड : मोतीपुर थाना के महवल का रहने वाला है पीड़ित जयचंद्र कुमार : ठगी के शिकार युवक ने साइबर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी संवाददाता, मुजफ्फरपुर पांच मिनट में पांच प्रतिशत मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर फ्रॉड गिरोह के अपराधियों ने एक युवक को ट्रैप कर लिया. उसके खाते से 23 लाख 50 हजार 380 रुपये की ठगी कर ली है. मामले को लेकर पीड़ित मोतीपुर थाना के महवल निवासी जयचंद्र कुमार ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें नेहा शर्मा को नामजद आरोपी बनाया है. वह खुद को एक ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी की अधिकारी बता रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. प्राथमिकी में जयचंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि बीते 31 अगस्त को उसके मोबाइल के व्हाट्सएप नंबर पर नेहा शर्मा नाम की महिला ने momgm.com वेबसाइट का लिंक भेजा और रजिस्ट्रेशन करने को कहा. इसके बाद रकम डालने और ‘डाइस’ पर क्लिक करने पर पांच मिनट में पांच प्रतिशत मुनाफे का वादा किया गया. वह नेहा शर्मा के झांसे में आ गया और उस पर भरोसा कर 13 सितंबर तक करीब 21.13 लाख रुपए नेहा शर्मा से जुड़े बैंक खातों और यूपीआई के माध्यम से भेज दिए. इसके बाद उसे एक अनजान नंबर से मैसेज आया कि जीती हुई राशि निकालने के लिए 58.34 लाख रुपए टैक्स के रूप में जमा करने होंगे. इस झांसे में आकर उसने और 2.36 लाख रुपए और जमा कर दिए. इसकी जानकारी उसने अपने दोस्त को दी. उसके दोस्त ने जब इस वेबसाइट के बारे में इंटरनेट पर देखा तो पता चला की यह पूरा मामला ठगी का है. इसके बाद पीड़ित ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवाई है. साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है