एमसीएच का अधीक्षक ने किया निरीक्षण, इलाज छोड़ चाय पीने गये थे चिकित्सक

The doctor left the treatment and went to drink tea

By Kumar Dipu | May 31, 2025 7:51 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

सदर अस्पताल के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य (एमसीएच) विंग का औचक निरीक्षण करने पहुंचे अस्पताल अधीक्षक बाबू साहब झा को निराशा हाथ लगी. दोपहर में किए गए इस निरीक्षण के दौरान ओपीडी में कई चिकित्सक गायब मिले, जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

शिशु विभाग में चिकित्सक नदारद, ओपीडी में लंबी कतारें

: निरीक्षण के दौरान शिशु विभाग में कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं था. मरीजों से पूछने पर उन्होंने बताया कि वे एक घंटे से अधिक समय से लाइन में खड़े हैं और कर्मचारी सिर्फ चिकित्सक के आने का आश्वासन दे रहे हैं. कर्मचारियों ने अधीक्षक को बताया कि चिकित्सक “चाय पीने ” गए हैं. इसके अलावा, इमरजेंसी और ओपीडी में भी कई डॉक्टर व कर्मचारी नदारद थे, और काउंटर पर भी कर्मी गायब मिले.

रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भीड़, मरीजों ने की शिकायत :

ओपीडी में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए मरीजों की लंबी कतार देखकर अधीक्षक हैरान रह गए. मरीजों ने शिकायत की कि एक ही काउंटर होने के कारण भीड़ अधिक रहती है.

महिला ओटी में स्थिति संतोषजनक :

इसके बाद अधीक्षक ने महिला ओटी का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने दवाओं की उपलब्धता और चिकित्सकों द्वारा कराए गए प्रसवों की सूची का जायजा लिया. यहां चिकित्सक मौजूद मिले और दवाएं भी उपलब्ध थीं. मरीजों से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि आज चिकित्सक समय पर आए थे और उन्होंने राउंड भी लगाया था. एमसीएच में मौजूद शिशु विभाग का भी निरीक्षण किया गया, जहां चिकित्सक हाल ही में राउंड लगाकर गए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है