गोदाम से एलुमिनियम का सामान चोरी करके भाग रहा शातिर पकड़ाया

The cunning man who was running

By CHANDAN | September 9, 2025 8:04 PM

मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली राजपूत टोला में अनिल कुमार सिंह के घर के पीछे गोदाम से एलुमिनियम का सामान चोरी करके भाग रहा एक शातिर पकड़ा गया. भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. उसकी पहचान पक्की सराय चौक बिंदेश्वरी कंपाउंड के मो. आसिफ के रूप में किया गया है. वहीं, उसके दो साथी जेल चौक के मो. अशरफ और मिल्लत कॉलोनी मिठनपुरा के मो. हैदर के रूप में किया गया है. मामले को लेकर अनिल कुमार सिंह ने मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. गिरफ्तार शातिर को कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है