शहर में हरियाली और वायु प्रदूषण कम करने के लिए निगम करेगा वृक्षारोपण

The corporation will plant trees to reduce air pollution

By Devesh Kumar | September 11, 2025 7:58 PM

::: तीन दिनों के भीतर जगह चिह्नित कर सभी अंचल निरीक्षकों से मांगी गयी है रिपोर्ट

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर नगर निगम शहर को हरा-भरा बनाने और वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से एक वृक्षारोपण अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने इसको लेकर पत्र जारी किया है, जिसका लक्ष्य शहर की सुंदरता और हरियाली को बढ़ाना है. इस अभियान के तहत, प्रमुख और मुख्य सड़कों के किनारे, राजकीयकृत विद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों और महाविद्यालयों में पौधे लगाये जायेंगे. इस पहल का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण में योगदान देना है, ताकि नागरिकों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिल सके. यह अभियान जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभावों को भी कम करने में मदद करेगा. नगर आयुक्त ने सभी वार्ड निरीक्षकों को आदेश दिया है कि वे अपने-अपने आवंटित वार्ड के पार्षदों के साथ समन्वय स्थापित करें. उन्हें तीन दिनों के भीतर वृक्षारोपण के लिए उपयुक्त स्थानों की सूची कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है