दिसंबर की शुरुआत में ही ठिठुरा शहर, रात का पारा सामान्य से 4.4 डिग्री नीचे

The city shivered in early December

By LALITANSOO | December 2, 2025 8:17 PM

फोटो दीपक रात का

रात का पारा 8.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा

अब सुबह के समय छाया रहेगा कोहरा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

दिसंबर की शुरुआत होते ही शहर में ठंड की रफ्तार अचानक तेज हो गयी है. पिछले 24 घंटों में तापमान में आयी गिरावट ने लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास करा दिया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शहर में पहली बार रात का न्यूनतम पारा 8.4 डिग्री सेल्सियस पर रिकॉर्ड किया गया है. यह सामान्य न्यूनतम तापमान से सीधे 4.4 डिग्री सेल्सियस कम है, जिसके कारण रात में कड़ाके की ठंड शुरू हो गयी है. दिन के अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी है. सोमवार को अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस कम है. अचानक आयी इस गिरावट से बचने के लिए लोगों ने ऊनी कपड़े और हीटर का सहारा लेना शुरू कर दिया है.

उत्तर बिहार में 7 तक ऐसा होगा मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से 3 से 7 दिसंबर तक के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तर बिहार के जिलों में मौसम साफ और सूखा बना रहेगा. इस अवधि में अधिकतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. सुबह के समय हल्का कुहासा छाया रह सकता है, जिससे दृश्यता प्रभावित हो सकती है. वहीं औसतन 3-5 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चलने का अनुमान है, जो ठंड के एहसास को और बढ़ाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है