हथौड़ी के लापता युवक का शव औराई में मिला

हथौड़ी के लापता युवक का शव औराई में मिला

By PRASHANT KUMAR | August 7, 2025 10:05 PM

हथौड़ी. थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के 22 वर्षीय युवक मोहम्मद असलम का शव गुरुवार देर शाम औराई थाना के फतेपुर बेरौना के पास से बरामद किया गया है. असलम की मां सरफुन खातून ने गुरुवार की सुबह हथौड़ी थाने में अपने बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि असलम मंगलवार को अपने दोस्त राजा के साथ औराई के लिए निकला था. देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो उनका मोबाइल बंद मिला. उनके दोस्त राजा का फोन भी बंद था. हथौड़ी थानाध्यक्ष विक्की कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत प्राथमिकी दर्ज कर खोजबीन शुरू की गई. शाम को सूचना मिली कि औराई थाना क्षेत्र के फतेपुर बेरौना में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. परिजनों ने शव की पहचान मोहम्मद असलम के रूप में की. इसकी सूचना पुलिस के आला अधिकारियों और फोरेंसिक साइंस (एफएसएल) टीम को दी गई है. पुलिस मौके पर कैंप कर रही है और टीम के पहुंचने का इंतजार कर रही है. इस घटना के बाद भदई और हरपुर जैसे गांवों में तनाव का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है