दीवान रोड में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद

दीवान रोड में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद

By PRASHANT KUMAR | April 12, 2025 12:25 AM

मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के दीवान रोड में एक कॉलेज के समीप शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक व्यक्ति कई महीनों से इलाके में चाय पीने आता था. उसका नाम, पता या ठिकाना किसी को मालूम नहीं था. शव की पहचान के लिए पुलिस ने आसपास के थानों को तस्वीर भेज दी है. नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है