मीनापुर में पुलिस पर हमला कर गिरफ्तार आरोपित को छुड़ाया
मीनापुर में पुलिस पर हमला कर गिरफ्तार आरोपित को छुड़ाया
:: हमले में चार पुलिस पदाधिकारी सहित आधा दर्जन कर्मी जख्मी :: जमादार के बयान पर एफआईआर, दस नामजद व दस अज्ञात पर मामला दर्ज प्रतिनिधि, मीनापुर अरेस्ट वारंट को लेकर आरोपित को गिरफ्तार करने गयी मीनापुर पुलिस पर बुधवार की रात ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इसमें चार पुलिस पदाधिकारी सहित आधा दर्जन कर्मी जख्मी हो गये. इसमें महिला पुलिस कर्मी भी चोटिल हो गयी हैं. एक एसआइ का पैर भी टूट गया. घटना मीनापुर गांव की है. एएसआइ पवन कुमार सिंह के आवेदन पर 10 लोगों पर नामजद व दस अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आवेदन में बताया कि बुधवार की रात मीनापुर पुलिस टीम दो गाड़ी के साथ मीनापुर गांव में आरोपित दीपक कुमार के घर छापेमारी करने पहुंची. छापेमारी टीम में एएसआई पवन कुमार सिंह, एएसआई शिव कुमार, मधु भारती, पुअनी सुरज कुमार देवा, हवलदार सरयू सिंह, सिपाही दीनानाथ, खुशबू कुमारी व मुन्ना कुमार शामिल थे. दीपक पर कई धाराओ में प्राथमिकी दर्ज है. मारपीट के मामले में कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी है. पुलिस ने मीनापुर पहुंचने के बाद घेराबंदी शुरू की. अभियुक्त के घर के बाहर दालान में कुछ लोग सोए हुए थे. पता चला कि उसी में एक अभियुक्त दीपक कुमार है. पुलिस ने उसे बताया कि आपके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट है. आरोपित ने कहा कि कोर्ट को हम नहीं मानते हैं. इसके बाद उसने गाली गलौज शुरू कर दी. उसी दालान में सोए 15 से 20 लोगों ने लाठी डंडे से पुलिस पर हमला कर दिया और आरोपित को हिरासत से छुड़ा लिया. एएसआई शिव कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें उनका बायां पैर टूट गया. इसी दौरान बचाने गए एसआई सूरज कुमार देवा समेत महिला पुलिसकर्मी घायल हो गयी. एडिशनल एसपी पूर्वी शहरियार अख्तर ने बताया कि इस मामले में दस लोगों पर नामजद व दस अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. मीनापुर के नागेश्वर प्रसाद व धर्मवीर उर्फ गुडु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपित को लोगों ने पुलिस से जबरन छुड़ा कर भगा दिया. पुलिस पर उपद्रवियों ने ईंट-पत्थर भी बरसाये. महिला पुलिस कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
