वीसी पर लगा आरोप झूठा, माफी मांगें एमएलसी

वीसी पर लगा आरोप झूठा, माफी मांगें एमएलसी

By Vinay Kumar | May 11, 2025 9:17 PM

दीपक 21 ब्रह्मर्षि विकास संगठन बैठक कर पारित किया निंदा प्रस्ताव उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर ब्रह्मर्षि विकास संगठन की कार्यसमिति ने रविवार को बैठक कर एमएलसी दिनेश सिंह द्वारा बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दिनेश चंद्र राय पर लगाये गये आरोप को झूठा बताया और निंदा प्रस्ताव पारित किया. संगठन ने निर्णय लिया कि यदि एमएलसी दिनेश सिंह सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं तो संगठन विभिन्न प्रकार के सामाजिक प्रतिरोध कार्यक्रम आयोजित करेगा. बैठक में संगठन के संरक्षक सीपी सिंह, अध्यक्ष नर्मदेश्वर प्रसाद सिंह, महासचिव सुनील कुमार, उपमहासचिव उपेंद्र कुमार, मीडिया प्रभारी अमित कुमार, कोषाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह, प्रसून कुमार ठाकुर, राजीव कुमार, डॉ मोनालिसा, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, डॉ ममता रानी, रामप्रवेश सिंह, अजय कुमार, रवींद्र प्रसाद सिंह, अभय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है