ईमानदारी से करें परीक्षा की तैयारी, सफलता जरूर मिलेगी
ईमानदारी से करें परीक्षा की तैयारी, सफलता जरूर मिलेगी
मोतिहारी में डाक अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं आशुतोष आदित्य
मुजफ्फरपुर. शिवहर तरियानी के निवासी आशुतोष आदित्य ने वर्ष 1999 में जिला स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की. फिर 2001 में रामेश्वर सिंह कॉलेज से आइएससी की परीक्षा सभी विषयों में डिस्टिंक्शन से पास की. इसके बाद वर्ष 2004 में एलएस कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स से बीएससी किया. कॉलेज में वह सेकेंड टॉपर रहे. वर्ष 2011 में डिस्टेंस से हिंदी में एमए किया. इस बार वह बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के टॉपर रहे. इसके बाद इसी विश्वविद्यालय से 2018 में हिंदी में पीएचडी की उपाधि ली. हालांकि इनकी नौकरी वर्ष 2006 में रेलवे मेल सर्विस के तहत सहायक के पद पर दरभंगा में हुई. यहां वह रेल डाक सेवा में रहे. 2013 में प्रोन्नति पाकर डाक विभाग में इंस्पेक्टर बने. ऑल इंडिया में इनका थर्ड रैंक था. फिलहाल वह मोतिहारी में डाक अधीक्षक के पद पर हैं. आशुतोष आदित्य कहते हैं कि छात्रों को अपना लक्ष्य चुन कर कठिन मेहनत करना चाहिये. किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा का कोई शॉर्ट कट नहीं होता है. जब तक पूरी ईमानदारी से परीक्षा की तैयारी नहीं की जाये, सफलता नहीं मिलती है. छात्रों को नियमित पढ़ाई करनी चाहिए. अगर कोई छोटी नौकरी मिलती हो तो उसे ग्रहण करना चाहिए. फिर अपने लक्ष्य की तैयारी करनी चाहिये. बहुत सारे छात्र नौकरी पाने के बाद पढ़ाई छोड़ देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करें. अपने सपनों को कभी आंखों से ओझल नहीं होने दें. बहुत सारे छात्र ऐसे हैं, जिन्हेांने छोटी सी नौकरी से शुरुआत की और आज बड़े पद पर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
