स्थापना दिवस को लेकर अधिकारियों की जिम्मेवारी तय
स्थापना दिवस को लेकर अधिकारियों की जिम्मेवारी तय
:: एक जनवरी को खुदीराम बोस स्टेडियम में मनाया जायेगा जिले का स्थापना दिवस वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला का स्थापना दिवस एक जनवरी को खुदीराम बोस स्टेडियम में मनाया जायेगा. इसको लेकर डीएम ने डीडीसी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर सभी अधिकारियों की जिम्मेवारी तय की है. कमेटी में डीडीसी वरीय प्रभारी पदाधिकारी, एडीएम विभागीय जांच, एसडीओ पूर्वी, जिला नजारत डीसी, उप नगर आयुक्त, डीपीआरओ, डीइओ को सदस्य बनाया गया है. सभी पदाधिकारी को आयोजन को लेकर अलग अलग जिम्मेवारी सौंपी गयी. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला स्थापना दिवस जिले की पहचान, गौरव, सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. इसलिए सभी अधिकारी व कर्मी आपसी समन्वय व जिम्मेदारी से अपने – अपने दायित्व का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही, स्कूली बच्चों की सहभागिता को प्रोत्साहित करने के लिए चित्रकला, क्विज, रंगोली व अन्य रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जायेगा. बैठक में नगर निगम को विशेष रूप से निर्देश दिया गया कि खुदीराम बोस स्टेडियम परिसर की साफ-सफाई, रंग-रोगन व सौंदर्यीकरण का कार्य समय पर सुनिश्चित किया जाए. जीविका दीदियों की ओर से खाद्य सामग्री संबंधित स्टॉल के साथ बच्चों के मनोरंजन आदि गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. सीएस को कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सकों की टीम आवश्यक दवा व मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति करेंगे. विशिष्ट व गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित करने की जिम्मेदारी जिला नजारत डीसी को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
